चिल्ड्रेन बैंक में फरवरी माह का हुआ भुगतान
करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के माहपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को चल रहे बच्चों के बैंक में फरवरी माह का भुगतान किया गया। विद्यालय की रसोईयां मां लोंगो द्वारा बच्चों के बचत की धनराशि वितरित की गई एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
बच्चों की विद्यालय में उपास्थिति बढ़ाने एवं बचत की भावना विकसित करने के लिए उक्त विद्यालय प्रशासन द्वारा चिल्ड्रेन बैंक संचालित किया जा रहा है। इसमें 80 प्रतिशत से अधिक उपास्थिति वाले छात्र-छात्राओं का खाता खोलकर जेब-खर्च के मिले पैसों में से प्रतिदिन दो से दस रुपया तक जमा किया जाता है। महीना पूरा होने के बाद उन्हें ब्याज सहित एकत्रित पैसे वापस किये जाते हैं। इन इकट्ठा पैसों का उपयोग बच्चे अपनी पाठ्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करने में करते हैं।
इसी क्रम में फरवरी माह का भुगतान रसोईयां मां लोंगो के हाथों से कराया गया। प्रायः किसी समारोह में वीआईपी लोंगो को मुख्य अतिथि बनाया जाता है लेकिन विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को पौष्टिक व गर्म मध्यान्ह भोजन बनाकर खिलाने वाली रसोईयां मां लोंगो को इस अवसर के लिए चुना। यह सम्मान पाकर रसोईयां मंजू देवी, मीरा देवी, सविता देवी एवं गुड़िया देवी भावुक नज़र आईं। इन लोंगों ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने एवं विद्यालय का नाम रौशन करने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, अध्यापकगण राजीव मौर्य, नीलिमा यादव, अभिषेक सरोज, प्रियंका राय, रामा राम, नीलम दूबे, गौतम विश्वकर्मा सहित अभिभावकगण एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Post a Comment