Top News

आर.ए.एफ. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के फ्री हेल्थ कैम्प में देखे गये 191 मरीज

आर.ए.एफ. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के फ्री हेल्थ कैम्प में देखे गये 191 मरीज

करहाँ (मऊ) : स्थानीय बाजार के नजदीकी शमशाबाद गांव स्थित आर.ए.एफ. महिला पीजी कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। आर.ए.एफ. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के मुहम्मदाबाद गोहना के सौजन्य से लगे इस फ्री हेल्थ कैम्प में मौजूद कुशल डॉक्टरों द्वारा स्त्री-पुरुष, वृद्ध-बालक व छात्राओं को मिलाकर 191 मरीजों को फ़्री परामर्श प्रदान कर दवा वितरित की गई। साथ ही शुगर, बीपी और पल्स आदि की जांच सुबिधा भी मुफ्त प्रदान की गई।

बता दें कि सघन बसे इस सामान्य गरीब इलाके में लगाये गये इस फ्री हेल्थ कैम्प में सुबह से शाम तक मरीज आते रहे। जनरल फिजिशयन एमडी मेडिसिन डाक्टर ए.सी. चौहान व महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाक्टर शगूफा ने सर्दी, खांसी, वायरल बुखार, टायफाइड, मलेरिया, दमा, जोड़ दर्द, बीपी, शुगर, थायरॉइड, साइटिका, पाचन, बाँझपन, सरदर्द, ब्लीडिंग, अनियमित माहवारी, साइनस, एनीमिया आदि विभिन्न रोगों के 191 मरीजों का फ्री जांचकर परामर्श दिया एवं जरूरत के मुताबिक दवाएं भी दी।

इस मौके पर अस्पताल के संचालक रामाश्रय सिंह, डॉक्टर पंकज कुमार सिंह, उत्कर्ष जायसवाल, नीरज तोमर, मंदीप कुमार, संजीव सिंह बबलू, आरडी चौहान, शाहिद ज़माल, लोकेश,  संजना, शिवम सिंह, ज्योति, आलोक, छोटेलाल भारती, मनीष कुमार, सृष्टि यादव सहित सैकड़ों छात्रायें मौजूद रहीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post