अज्ञात कारणों से लगी आग में जलजीवन मिशन की 50 पाइप जलकर राख
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थानांतर्गत कमालपुर-पहाड़पुर गांव स्थित न्याय पंचायत के समीप रखी जलजीवन मिशन की पाइपों की ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। शनिवार अपराह्न 02 बजे के करीब लगी आग में लगभग 50 पाइप जलकर राख हो गई जबकि लगभग 10 पाईपो को ग्रामीणों ने हटाकर बचा लिया।
बता दें कि विभागीय एवं संबंधित ठेकेदारों की लापरवाही से यत्र-तत्र पाइप गिराकर लावारिश हालात में छोड़ दिया गया है। अनेक पाइप तो रखे-रखे खराब हो रही हैं। बहुत सारी पाइप वाहनों एवं पशुओं की चपेट में आने से खराब हो गयी हैं।
शनिवार उक्त ग्राम पंचायत के सद्धोपुर में 11000 वोल्टेज के बिजली के तारों के नीचे रखी पाइप में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग की लंबी लपटें एवं काला धुआं देखकर ग्रामीण दौड़े एवं जान पर खेलकर कुछ पाइपों को सुरक्षित बचाया। शेष लगभग 50 पाइप जलकर खाक हो गयी। शुक्र यह रहा कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ।
Post a Comment