मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 76 जोड़ों का हुआ विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 76 जोड़ों का हुआ विवाह


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमे 76 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। अनेक समाजसेवी नेताओं एवं जिले व ब्लॉक के अधिकारियों ने वर-वधू को विविध उपहार सामग्री प्रदान कर आशीर्वाद दिया।


बता दें कि उक्त योजना अंतर्गत 35000 रुपये कन्या के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जाता है। 10000 रुपये की सामग्री, बिछिया, पायल, बर्तन सेट, साड़ी, ब्रिफकेश, दूल्हे को कपड़ा सहित 6000 रुपये की धनराशि स्वागत-सत्कार हेतु शासन द्वारा खर्च की जाती है। 
इस सामूहिक विवाह में मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के 39 व रानीपुर ब्लॉक के 37 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के बीच इन जोड़ों ने गृहस्थ आश्रम में प्रवेश किया।


कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता व घोसी चीनी मिल के डायरेक्टर त्रिभुवन प्रसाद, स्नातक एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के विधानसभा प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह सिसोदिया, खंड विकास अधिकारी डाक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा, एडीओ समाज कल्याण दुर्गेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह के भेजे गये कार्यकर्ता सुनील सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना जनार्दन शर्मा, करहां भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी, उपाध्यक्ष रितिक सिंह, प्रधान प्रतिनिधि याकूबपुर ज्ञानेंद्र सिंह ड्यूक, जिला पंचायत सदस्य सुरहुरपुर रामदरस यादव व मड़हा पट्टी महाप्रधान जयभीम कुमार, इंद्रपाल राम, एडीओ पंचायत आदित्य सिंह, एडीओ आईएसबी संजय कुमार, सचिव पवन सिंह आदि ने वर वधू को उपहार सामग्री का वितरण किया एवं सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे एवं नाश्ता भोजन की व्यवस्था के मध्य सामूहिक विवाह के साक्षी बने।


Post a Comment

Previous Post Next Post