परिषदीय विद्यालय ने मेधावी छात्रों व पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय माहपुर ने शनिवार को अपना वार्षिकोत्सव मनाया। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही आयोजित ईद विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव के अंतर्गत कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले बच्चों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। बच्चों की विदाई पर विद्यालय परिवार और सभी बच्चे भावुक दिखे। सभी ने कक्षा 8 उत्तीर्ण बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उपहार प्रदान कर विदा किया। इस दौरान विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल वितरित किया गया। यह आयोजन कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों ने किया, जिसमें आगामी ईद को देखते हुये पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गयी। इसमें विजेता अंजली, शिवानी, सानिया, आयत व कीर्ति को प्रमाण पत्र, मेडल, कापी, कलम आदि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं राजीव मौर्य, नीलम दूबे, अभिषेक सरोज, प्रियंका राय, रामा राम, नीलिमा यादव, गौतम विश्वकर्मा सहित अभिभावकगण व सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Post a Comment