करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में बुधवार होली का रंग पूरे शबाब पर दिखा। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में बच्चों ने अयोध्या वाली होली खेली। बच्चे अपने आदर्श श्रीराम, लक्ष्मण व सीता का प्रतीकात्मक रूप धारण कर होली का उत्सव मनाया और खुशी-खुशी घर गये।
कक्षा 7 की छात्राएं इफा, शमा और संजना श्रीराम, माता सीता व भैया लक्ष्मण के रूप में सुशोभित हुए। श्रीराम चंद्र को माता सीता ने ग़ुलाल लगाया। लक्ष्मण ने भी भैया राम को माथे पर तिलक और माता जानकी के पैरों पर गुलाल लगाकर आशीर्वाद ग्रहण किया। सारे बच्चों ने परिसर में मौजूद सभी सहपाठियों, शिक्षकों व रसोईया मां के साथ पौराणिक व सनातनी होली खेली।
इस दौरान रसोइयां मां लोगो को उपहार व मिठाई देकर बेसिक के बच्चों ने होली के अवकाश हेतु विदा किया। शिक्षकों ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाओं और आशीर्वाद सहित विदा किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, सहायक अध्यापक राजीव मौर्य, प्रियंका राय व रामा राम उपस्थित रहे।
Post a Comment