जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बौद्ध भिक्षुओं का किया गया भव्य स्वागत
करहां (मऊ) : बोधगया से सारनाथ की पदयात्रा पर निकले थाईलैंड के 87 बौद्ध भिक्षुओं का गुरुवार को जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा में भव्य स्वागत किया गया। प्रबंधक इंद्रदेव सिंह के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोंगो ने इस धम्मयात्रा का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बौद्ध भिक्षुओं ने यहां गोधूलि बेला में लंबी प्रार्थना सभा की और रात्रि विश्राम के बाद भोर में सारनाथ काशी के लिए प्रस्थान किया।
बता दें कि बौद्ध भिक्षु फ्राकरू तीरथम्प्रामोते और पिया के नेतृत्व में यह समूह पिछले 11 वर्षों से भारत में पदयात्रा कर रहा है। बोधगया से सारनाथ तक की इस रास्ते से इनकी यह पहली यात्रा है। यह यात्रा बोधगया से 13 फरवरी को प्रारम्भ हुई। इसके बाद मुख्य रूप से यह यात्रा सुजाता, डोंगेश्वरी, राजगीर, नालंदा, वैशाली, केशरिया, कुशीनगर, गोठा, देवलास होती हुई दरौरा स्थित जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल के परिसर में पहुँची। 14 मार्च को सारनाथ में इस यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा।
Post a Comment