देवलास से दरौरा पहुंचा 87 धम्मयात्रियों का समूह
करहां, मऊ। बौद्ध धर्म को जानने, समझने, आत्मसात करने और भगवान गौतम बुद्ध के उपदेशों का प्रचार करने के उद्देश्य से 87 धम्मयात्रियों का समूह वृहस्पतिवार को देवलास से चलकर दरौरा पहुंचा। यहां जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा व रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार अलसुबह यह यात्रा वाराणसी के लिये प्रस्थान करेगी।
बता दें कि अपने धर्मगुरु फ्राकरू तीरथम्प्रामोते और पिया के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा 13 फरवरी को बोधगया से शुरू होकर 14 मार्च को सारनाथ काशी पहुंचेगी। इस बीच इस यात्रा के प्रमुख पड़ाव सुजाता, डोंगेश्वरी मोन्टेन, राजगीर, नालंदा, वैशाली, केशरिया, कुशीनगर रहा। वृहस्पतिवार को यह लोग देवलास से सुबह यात्रा शुरू करके भातकोल, वलीदपुर, अतरारी, कैलेंडर, मुहम्मदाबाद गोहना, सुरहुरपुर, टड़वा, करहां, गद्दोपुर, राजर्षि नगर होते हुये जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा के प्रांगण में पहुंची।
स्कूल के प्रबंधक इंद्रदेव सिंह, महाराणा प्रताप सेना के प्रांतीय सचिव व पूर्व वायुसैनिक नागेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह, सोमवीर यादव, विजय बहादुर सिंह, किशुन चौहान, कृपानारायण, कुँवर अजीत सिंह आदि ने भव्य स्वागत किया।
Post a Comment