शिवम, निशांत, अप्पू व किशन के विभिन्न पदों पर चयन से हर्ष
करहां (मऊ) : स्थानीय बाजार के समीप स्थित जमुई निवासी शिवम सिंह एवं भातकोल के धौरहरा ग्राम निवासी निशांत मिश्रा का चयन जहां कस्टम इंस्पेक्टर पद पर हुआ है। वहीं जिले के छिछोर गाँव निवासी दो भाइयों अप्पू व किशन सिंह ने एक ही साथ एमटीएस के पद पर सफलता हासिल की है। इनके चयन से जहाँ माता-पिता और गांव घर में ख़ुशी का माहौल है, वहीं होली के त्यौहार पर मिली दोहरी खुशी से क्षेत्रवासी भी गदगद हैं। लोग उन्हें विभिन्न माध्यमों से बधाई दे रहे हैं।
शिवम सिंह के पिता राकेश सिंह जहाँ रेलवे में कार्यरत हैं, वहीं माता शिक्षा विभाग में सेवारत हैं। निशांत मिश्रा के पिता शैलेंद्र कुमार मिश्रा स्वास्थ्य विभाग में सेवारत हैं, तो माता मुन्नी मिश्रा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका हैं। इसके साथ अप्पू व किशन सिंह के पिता अजीत सिंह पोस्टमास्टर हैं, तो शीला सिंह गृहणी हैं। इनके दादा स्व. रमाशंकर सिंह बड़े ज़माजसेवी थे।
उक्त चारों के विभिन्न पदो पर चयन से गांव घर मे खुशी का माहौल है और लोगों के बधाई देने का तांता लगा हुआ है। पिंटू सिंह, इन्द्रकुबेर यादव, श्यामबिहारी जायसवाल, अतुल सिंह, सुजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, शौर्य सिंह, अरविंद मिश्रा, सतीश पांडेय, शिवकुमार वर्मा आदि ने बधाई दी है।
Post a Comment