होली मिलन में 101 गणमान्यों को महाराणा प्रताप सम्मान से किया गया सम्मानित
◆करहां स्थित मठ गुरादरी धाम पर सम्पन्न हुआ होली मिलन समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन के साथ की। मां शारदे के वरदहस्त प्राप्त पुत्रों वरिष्ठ तबला वादक रामजनम सिंह, प्रख्यात गजल गायक विनोद सिंह, भजन गायक अभय सिंह, लोकगीत गायक मंटू सिंह, तबला स्टार आशुतोष तोमर व भूपेंद्र पांडेय ने विभिन्न गीतों से शमां बांध दिया। राधे संग श्याम खेलत होरी, होली खेलैं रघुवीरा अवध में, खेलें मसाने में होली दिगम्बर, अब भारत में आवा बिहारी प्रभु, जुलुम करे हो श्याम तोहरी नज़रिया जैसे फाग गीतों पर लोग झूमते-नाचते-गाते और होली खेलते नज़र आये।
कार्यक्रम में 35 गणमान्यों को महाराणा प्रताप के चित्र प्रदान कर माल्यार्पण किया गया तो 35 लोंगो को अंगवस्त्र व महाराणा प्रताप से संबांधित पराक्रम नामक पत्रिका प्रदान कर सम्मानित किया गया। 31 युवाओं को पटका, पत्रिका व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। 04 बुजुर्गो को छड़ी प्रदान कर अभिनंदन किया गया। समारोह में युवा स्कैच कलाकार विजय कुमार को राणाप्रताप का स्कैच बनाने व राहुल मद्धेशिया को स्थानीय संदेशों को प्रसारण करने के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया गया।
Post a Comment