गंगा-जमुनी तहजीब के साथ हुई होली व जुमे की नमाज़
करहां (मऊ) : स्थानीय बाजार व करहां परिक्षेत्र के 42 गांवों में शुक्रवार को होली व जुमे की नमाज़ गंगा-जमुनी तहजीब के साथ व्यतीत हुई। जहां हिंदू भाईयों ने फाग गीतों के साथ बढ़-चढ़कर रंगोत्सव का पर्व मनाया वहीं मुस्लिम भाईयों ने रमज़ान के पाक महीने में जुमे की नमाज पूरी अक़ीक़द के साथ अदा की। जुमे की नमाज के बाद हिंदू युवकों ने अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ फूलों की होली खेल एक दूसरे से गले मिल गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की।
Post a Comment