Top News

अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे के भाई से रुपयों का बैग छीना, 40 हजार की छिनैती का केस दर्ज

अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे के भाई से रुपयों का बैग छीना, 40 हजार की छिनैती का केस दर्ज

करहां (मऊ) : रानीपुर थाना क्षेत्र के दरौरा गांव के पास बीती रात अज्ञात बदमाशों ने 40 हजार रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस व एसओजी ने सक्रियता दिखाते हुए आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली एवं पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के माहपुर गांव निवासी शिवनाथ चौहान के घर घोसी कोतवाली के खत्रीपार गांव से मंगलवार रात्रि लगभग 09:00 बजे मुकेश चौहान की बारात आई थी। अभी करहां-चिरैयाकोट मुख्य मार्ग पर स्थित दरौरा गांव के पास बारातियों के वाहन माहपुर गांव में जाने को मुड़ रहे थे कि इसी बीच करहां की तरफ से काले रंग की बाइक से आये दो बदमाशों ने वाहनों को मुड़वा रहे दूल्हे के भाई संजय चौहान के हाथ से बैग सहित उसमें रखे 40 हजार रुपए छीनकर चिरैयाकोट की तरफ भाग निकले। अभी पीड़ित कुछ समझ पाता है कि बदमाश दूर निकल गए। हालांकि बोलेरो से बारातियों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह फरार हो गये। छिनैती की घटना की सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खगालना शुरु कर दिया।

पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस संबंध में रानीपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि माहपुर में आई बारात में दूल्हे के भाई संजय चौहान से दरौरा गांव की सीमा में ₹40000 की छिनैती का मामला हमारे संज्ञान में आया है। संजय चौहान की तहरीर पर बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post