संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतिम दिन देवसीपुर में हुई सफाई
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के देवसीपुर गांव में संचारी रोगों के रोगथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतिम दिन सफाई की गई। न्याय पंचायतवार बनी सफाईकर्मियों की टोली ने बुधवार को परिषदीय विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, गांव में बनी नालियों, सार्वजनिक मार्गों आदि को साफ किया। साथ ही नालियों एवं जल जमाव वाले स्थानों पर पर ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव किया।
ग्राम प्रधान वीरेंद राजभर ने बताया कि ग्राम पंचायत में तीन दिन से सफाई कर्मचारियों की टोली लगातार सफाई कर रही थी। इसमें आज आखिरी दिन प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं पंचायत भवन के सामने झाड़ियों को साफ किया। बता दें कि 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगातार सफाई अभियान द्वारा संचारी रोगों के रोकथाम स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न न्याय पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की टोली बनाई गई थी। इसकी देख रेख के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदित्य सिंह की तैनाती की गई थी।


Post a Comment