परिषदीय विद्यालयों में निजी विद्यालयों से अच्छी सुविधा : श्वेता मौर्या
करहां (मऊ) : वर्तमान परिषदीय विद्यालयों का परिदृश्य बदल गया है। यहां योग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा पठन-पाठन के अलावा अनेक शैक्षिक सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। कायाकल्प योजना के तहत अनेक सुविधाओं का विकास किया जा चुका है। आजके यह सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों से अच्छे हैं। यहां अनेक सुविधाएं हैं जो निजी विद्यालयों में नहीं हैं। इसलिए अभिभावक बेहिचक अपने बच्चों का प्रवेश बढ़-चढ़ कर करायें और साथ ही अनेक योजनाओं का लाभ पायें।
उक्त उद्गार शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना की बीईओ श्वेता मौर्या ने कहीं। वे मंगलवार को मालव प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। उन्होंने इस दौरान रसोईयां माताओं, सेवानिवृत्त शिक्षकों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। साथ ही प्रतिभावान तथा नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। बच्चों की अनेकानेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वाहवाही लूटी। स्कूल चलो नृत्य, दानवीर कर्ण नाटक, राधा-कृष्ण प्रसंग व पहलगांव अटैक पर प्रस्तुत भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने लोंगों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान सबने एक साथ खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा व शहीद पर्यटकों की आत्मशांति हेतु प्रार्थना किया।
कार्यक्रम का संचालन रामनिवास मौर्य, स्वागत धनंजय सिंह व आभार प्रदर्शन अर्चना सिंह ने किया। इस दौरान गणमान्य अथितियों का भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर संजय तिवारी, शशिभूषण राय, धर्मदेव सिंह, रामकुंवर राम, त्रिकोली सिंह, चंद्रभूषण सिंह, बैजनाथ मौर्य, बिकानू राम, बुद्धू राम, राजेश कुमार, ओमप्रकाश ओझा, स्वतंत्र श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, रामकेर राम, रामकिशोर राम, मनोज कुशवाहा, आरती सिंह, फहद अहमद, सुलमती चौहान, स्वतंत्र सिंह, उमेश भारती, विजेंद्र कुमार, छट्ठू प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे।






Post a Comment