एफडीआर निर्मित सड़क किनारे काटे जा रहे पेड़ व डालियां
◆करहां-जहानागंज रोड पर लगा जाम
◆विभागीय टेंडर अनुसार हो रही कार्यवाही
करहां (मऊ) : करहां-जहानागंज एफडीआर निर्मित सड़क पर अवरोध बन रहे पेड़ों व डालियों की कटाई शुरु हो गयी है। देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर मंगलवार को विभागीय टेंडर अनुसार कटाई के इस कार्य से आवागमन भी प्रभावित हुआ। पेड़ व टहनियों को अलग करते समय सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन रोका जा रहा था, जिससे दिन में कई बार जाम की स्थितियां बनीं।
उक्त सड़क पर कमालपुर, पहाड़पुर, सद्घोपुर गांव सहित अनेक जगह कई पेड़ सड़क पर खतरनाक तरीके से लटके हुये थे। इस समय चल रही तेज हवा व आंधी से इनका खतरा राहगीरों व आवागमन के साधनों पर बना रहता था। 2024 में हुये कटाई के टेंडर की कार्यवाही अब शुरु हुई है, जिससे लोंगों ने राहत की सांस ली है। इसमें कई विशालकाय पीपल, पाकड़, बरगद आदि के शास्त्रीय पेड़ भी हैं।
इस संबंध में रेंजर क्षेत्रीय कार्यालय मुहम्मदाबाद गोहना दिवाकर यादव ने बताया कि ठीकेदारों को विभागीय टेंडर हुआ था जिनके द्वारा यह पेड़ व टहनियां काटी जा रही हैं। ठीकेदार अपनी-अपनी सुविधा व समय-सारणी अनुसार पेड़ काटने की कार्यवाही करते हैं।



Post a Comment