मालव प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मानित हुये मेधावी व नवप्रवेशी
◆परिषदीय विद्यालयों में अनेक सुविधाएं, अभिभावक करायें प्रवेश : बीईओ श्वेता मौर्या
◆रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच पहलगांव के मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के मालव प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों, भूतपूर्व सैनिकों, नवप्रवेशी बच्चों व रसोईयां मां लोंगो को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष पूजन, अर्चन, माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरआत की।
बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, स्वागत भाषण, समूह नृत्य, शिक्षा गीत, स्कूल चलो नृत्य, गोपी नृत्य, दानवीर कर्ण नाटक, अनेकता में एकता नृत्य व पहलगांव हमले पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमाँ बांध दिया।
मुख्य अतिथि श्वेता मौर्या ने बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों की सराहना की। कहा कि आज के परिषदीय विद्यालय अनेक सुविधाओं व सेवाओं से परिपूर्ण हैं। यहां योग्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मेहनत से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि आप सभी अपने पाल्य बच्चों का यहां बेझिझक प्रवेश करायें।
कार्यक्रम को एसआरजी संजय तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशिभूषण राय व विद्वान प्रवक्ता अजीत प्रताप सिंह ने संबोधित किया। कहा कि शिक्षक वह कुशल शिल्पी हैं जो बच्चों के अंदर छुपी अनेक प्रतिभावों को बाहर निकालते हैं और उन्हें निखारकर उनके व्यक्तित्व के विकास में सहायक बनते हैं।
मुख्य अथिथि सहित गणमान्य अतिथियों का स्वागत स्टाफ़ सहित मिलकर प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह ने स्वागत-सम्मान किया।
मुख्य अतीथि ने जहां अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सेवानिवृत्त शिक्षकों व भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया, वहीं विभिन्न कक्षाओं में सम्मान सहित उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रमाणपत्र व विभिन्न शैक्षिक सामग्रियां प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों का भी स्वागत कर सम्मानित किया। संचालन रामनिवास मौर्य ने किया।
इस दौरान रमेश ओझा, राजेश कुमार, स्वतंत्र श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सर्वेश तिवारी, अमर सिंह, चंद्रभूषण, शैलेष सिंह, रामकेर राम, उमेश भारती, स्वतंत्र सिंह, रामकिशोर राम, मनोज कुमार कुशवाहा, छठ्टू प्रसाद गुप्ता, विजेंद्र प्रसाद, फहद अहमद, सुलमती चौहान, आरती सिंह, सेवानिवृत्ति सैनिक धर्मदेव सिंह, त्रिलोकी सिंह, रामकुमार, प्रेम मौर्य सेवानिवृत शिक्षक बिकानू राम, चंद्रभूषण सिंह, रामवृक्ष मौर्य, बुद्धू राम, अमर सिंह, प्रदीप सिंह, सर्वेश तिवारी, बबलू सिंह, शैलेश सिंह, अनिल गोंड, विजय गोंड़, कमलेश मौर्य, श्रीनाथ मौर्य, लालचंद चौबे समेत अनेक अभिभावक व छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।












Post a Comment