संचारी रोग नियंत्रण व शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें शिक्षक : बीईओ ओपी तिवारी
करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र कोपागंज से स्थानांतरित होकर शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना में आये खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने बीआरसी पर एक आवश्यक बैठक आहूत की। इसमें उन्होंने उपस्थित प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों से एक जुलाई से स्कूल में बच्चों के आगमन के साथ ही संचारी रोग नियंत्रण व शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालयों में निपुण भारत के शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति का प्रयास करने की सलाह दी। इस दौरान शिक्षा क्षेत्र से संबंधित अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों ने उनको पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
बुलाई गई बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 01 अप्रैल से 20 मई तक प्रथम चरण एवं 01 जुलाई से 30 जुलाई तक के द्वितीय चरण में अधिक से अधिक नामांकन एवं उसके सापेक्ष शत-प्रतिशत उपस्थित पर जोर दिया। साथ ही पहली जुलाई से 30 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण विशेष पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालयों की साफ-सफाई, बच्चों को प्रार्थना स्थल पर जागरुक करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैं सत्र में विद्यालय खुलने पर जिस भी विद्यालय पर जाऊंगा वहां कक्षा में जाकर बच्चों की गुणवत्ता जरुर परखूँगा। इसलिए सभी लोग खासकर गणित विज्ञान और अंग्रेजी पर विशेष ध्यान देंगे।
एसआरजी संजय कुमार तिवारी ने 01 जुलाई से खुल रहे विद्यालयों में परियोजना द्वारा होने वाले अपेक्षाओं और उसके अनुरोध पर प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के कार्यों व दायित्वों पर प्रकाश डाला। उन्होंने निपुण भारत मिशन की बारीकियों को भी विस्तार पूर्वक बताया।
इसके पहले जनपद के एसआरजी संजय कुमार तिवारी, एआरपी पवन कुमार गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व सुरहुरपुर कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिभूषण राय, प्राथमिक विद्यालय मालव के प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह, राष्ट्रीय शिक्षक व राज्य योग पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व प्राथमिक विद्यालय सौसरवां के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य, प्राथमिक विद्यालय नगरीपार के प्रधानाध्यापक स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, कंपोजिट विद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, अनिल सिंह, शिवम श्रीवास्तव, अमित कुमार यादव, राकेश कुमार आदि ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी को पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया।



Post a Comment