Top News

हिंदू सम्मेलन में सामाजिक एकता व समरसता पर दिया गया जोर

हिंदू सम्मेलन में सामाजिक एकता व समरसता पर दिया गया जोर

◆बीएसआरके इंटर कॉलेज, रामनगर खालिसा में जुटा विशाल जनसमूह

◆जाति-वर्ग व आर्थिक भेदभाव त्यागने का वक्ताओं ने किया आह्वान

करहां, मऊ। हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्रहित में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में सोमवार को बीएसआरके इंटर कॉलेज, रामनगर खालिसा में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में समाज की एकता, आपसी सद्भाव, सहयोग और समरसता को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

मुख्य अतिथि गोपाल आर्या ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज को जाति, वर्ग और आर्थिक भेदभाव से ऊपर उठकर एक मंच पर आना होगा। संगठित समाज ही भारत को पुनः गौरवशाली और विश्वगुरु की दिशा में ले जा सकता है। विशिष्ट अतिथि पंडित हरिओम शरण महाराज ने माता शबरी का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि ईश्वर के यहां कोई भेदभाव नहीं है, इसलिए समाज को भी समरसता और समानता का मार्ग अपनाना चाहिए। समाजसेविका सुनीता सिंह ने नारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस समाज में महिलाओं का सम्मान होता है, वहीं सच्चे संस्कार और ईश्वरीय कृपा का वास होता है।

इसके पूर्व सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय पर्यावरण संयोजक गोपाल आर्या, कथावाचक पंडित हरिओम शरण महाराज एवं समाजसेविका सुनीता सिंह ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव मंदिर वलीदपुर के पुजारी शिवजोर राम साधुजी ने की, जबकि संचालन खंड के बौद्धिक प्रमुख सुधाकर राय ने किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रवीण राय ने आगंतुक अतिथियों का अंगवस्त्र व स्मृतिचिह्न भेंट कर स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में खंड संघ चालक जनार्दन राय एडवोकेट, संतोष सिंह पटेल, खंड कार्यवाह धर्मेंद्र सिंह, सह जिला संपर्क प्रमुख आशीष राय, सह जिला सेवा प्रमुख तेजनाथ मौर्य, सह जिला सेवा प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद, प्रधानाचार्य रजनीश कुमार राय सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व युवा उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post