ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने किया देवलास सूर्य मंदिर का दर्शन, होगा कायाकल्प

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र देवल मुनि की तपोभूमि देवलास में स्थापित सूर्य मंदिर पर रविवार को अपरान्ह नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने दर्शन-पूजन कर मत्था टेका और जनकल्याण की कामना की। इसके पश्चात इन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवलास प्राचीन धार्मिक स्थल है। यहां पर प्राचीन काल से स्थापित सभी समाज के एक दर्जन से अधिक मंदिर हैं। उन्होंने इन मंदिरों के विकास की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने प्राचीन काल में आपसी सामंजस्य से यहां एक दर्जन देवालयों का निर्माण कराया है। यह दर्शाता है कि हमारे पूर्वज भाईचारे को कितना महत्व देते हुए आपस में एकता की मिसाल काम किए हुए थे। ऐसे महापुरुषों का हम सम्मान करते हैं और उनके द्वारा संजोए धार्मिक विरासत और सभी मंदिरों का विकास करना हमारी तथा सरकार का परम कर्तव्य है। इसमें हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित देवकली गांव निवासी विजयशंकर पांडेय ने देवलास से इटौरा जाने वाले पिच मार्ग के मरम्मत कराने के लिए ज्ञापन दिया। जिसकों लेकर मंत्री जी ने कहा कि बजट उपलब्ध होने के बाद यह कार्य भी करा दिया जायेगा। इसके पूर्व ऊर्जा मंत्री का लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते जनपद में आगमन हुआ। सठियांव, मुहम्मदाबाद गोहना, भातकोल व देवलास में उनका फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया गया।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ अबुबकर खान ने अतरारी गांव में एक सौ घरों से ज्यादा लोगों के घर अबतक बिजली न होने की शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र देकर इस गांव में बिजली आपूर्ति की मांग की।
देवकली देवलास के ग्राम प्रधान अभिषेक यादव, सूर्य मंदिर समिति एवं अन्य संबंधित लोगों द्वारा मंदिरों के विकास के संबंध में उन्हें सुझाव दिए गए। ग्राम प्रधान अभिषेक यादव द्वारा उन्हें धन्यवाद पत्र दिया गया तथा वहाँ पर किए जाने वाले विकास कार्यों का बिन्दुवार विवरण देते हुए देवकली देवलास का समग्र रूप से विकास करने संबंधी प्रस्ताव पत्र सौंपा गया। इन कार्यों में सूर्य मंदिर सहित देवलास पर स्थित समस्त मंदिरों के सौंदर्यीकरण, इन मंदिरों पर आवागमन हेतु मार्गों की समुचित व्यवस्था, देवताल का सौंदर्यीकरण तथा नौका विहार स्थल के रूप में इसका विकास, सूर्य मंदिर के नाम से भव्य गेट का निर्माण, सूर्य मंदिर पर वाटिका का निर्माण, सभा मंडप का निर्माण, सामुदायिक केंद्र व बारात घर का निर्माण, शुद्ध पेय जल के लिए आर.ओ. वाटर प्लांट की स्थापना, पूरे तीर्थ क्षेत्र देवलास पर समुचित विद्युतीकरण व लाइटिंग की व्यवस्था किए जाने आदि के प्रस्ताव प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, समाजसेवी अजय जायसवाल, चीनी मिल घोसी के डायरेक्टर रामाश्रय राय, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखदेव राजभर, पूर्व प्रधान आशीष कुमार सिंह, भारत परिषद के धनंजय चौबे, अर्जुन राम प्रजापति मोतीचंद, दुर्गेश पांडेय, विजय शंकर पांडेय, सोनू सिंह, संतोष सिंह, चन्द्रविजय सिंह, बबलू सिंह, शिवशंकर पांडेय, छोटू प्रसाद, शशांक त्रिपाठी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment