कड़ी मशक्कत से ब्रस्ट केबल की मरम्मत कर 12 घंटे बाद बहाल हुई विद्युत आपूर्ति
करहां (मऊ) : करहां विद्युत उपकेंद्र 33/11 की विद्युत आपूर्ति में आयेदिन फाल्ट हो जा रहा है। इससे क्षेत्रवासी किसान, बुनकर, व्यापारी, मरीज, विद्यार्थी सहित आमजन परेशान हैं। सोमवार अपराह्न बलिया शाहगंज प्रखंड के मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे क्रासिंग के पास मुख्य भूमिगत विद्युत केबल ब्रस्ट हो गयी। विद्युत कर्मियों द्वारा कठिन परिस्थितियों में 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भोर में विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाई।
बता दें कि सोमवार को सायंकाल 03:30 बजे मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे क्रासिंग के पास मुख्य केबल फाल्ट हो गयी। इससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। एसडीओ नीरज कुमार व जेई छोटेलाल के नेतृत्व में विद्युकर्मियों ने घंटो की मेहनत से फाल्ट ढूंढा व मरम्मत में लग गए। धान के खेत में पानी-कीचड़, मच्छर व अंधेरे वाली विपरीत व कठिन परिस्थितियों में रात भर कड़ी मेहनत कर अंडरग्राउंड केबल का फाल्ट ठीक किया। सोमवार-मंगलवार की भोर में 03:40 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई।
अवर अभियंता छोटेलाल ने बताया कि मंगलवार को दिन में विद्युत उपकेंद्र करहां में मशीनों की मरम्मत की जा रही है और फाल्ट वाले स्थानों को चिन्हित कर कारण दुरुस्त किये जा रहे हैं। इसके बाद सायंकाल से निर्बाध बिजली आपूर्ति की पूरी कोशिश की जायेगी।





Post a Comment