मन्दिरों से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेंजा कोर्ट
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने कस्बा के दो मंदिर में हुई चोरियों की घटना में रानीपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद निवासी एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के दर्जनों आभूषण नगदी और अन्य सामग्री बरामद किया है। आरोपी ने जनपद के विभिन्न स्थानों के मंदिरों से दर्जनों चोरिया की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय चालान कर दिया गया।
मंगलवार को कोतवाली में आयोजित प्रेस का कॉन्फ्रेंस में क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि दो माह पूर्व कस्बा के सैदपुर मोहल्ला स्थित प्राचीन शिव मंदिर से चोरी हुई थी। चोरी की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। एक युवक चोरी करता हुआ दिखाई दिया। इसी क्रम में 26 जुलाई को कस्बा के इदारतगंज मोहल्ला स्थित काली मंदिर में कांवरिया की ड्रेस में घुसे चोर ने काली जी की प्रतिमा से विभिन्न आभूषण चुरा लिया था। चोरी के दौरान उसका हाथ कट गया था। दोनों घटनाओं के संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के जमीन बरामदपुर गेट के समीप संदिग्ध अवस्था में जा रहे युवक को रोका गया तो उसने भागने का प्रयास किया। पकड़ कर उसका झोला चेक किया गया तो इसमें एक अदद छत्रप, सफेद धातु, करधनी, एक जोड़ी पायल, लॉकेट, सोने की चैन का टुकड़ा, मांगटीका, 1350 रुपए 16 अदद मुकुट का टुकड़ा, 16 चांदी के लॉकेट, दो पाजेब, एक जोड़ी टॉप्स, गणेश, लक्ष्मी, दुर्गा, कृष्ण, लड्डू गोपाल, हाथी की मूर्ति आदि बरामद हुई।
पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी शमशाबाद थाना रानीपुर बताया। पकड़े गए आरोपी ने दर्जनों मंदिर से चोरी की बात स्वीकार किया है। चोर को पकड़ने वाली टीम में कोतवाल कमलकांत वर्मा, उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार, चौकी इंचार्ज रामअवध, हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा, संजय गुप्ता, निर्भय सिंह अनुराग यादव, आदि शामिल रहे।


Post a Comment