नाग पंचमी पर करहां क्षेत्र में हुआ नागपूजन व खेले गए गंवई खेल
करहां (मऊ) : नागपंचमी के शुभ अवसर पर करहां परिक्षेत्र के विभिन्न गांवो और कस्बों में शिव मंदिरों पर भारी भीड़ देखी गयी। जहां लोंगों ने नागदेवता को दूध और लावा चढ़ाकर दुग्धाभिषेक किया, वहीं उत्साही नौजवानों ने कबड्डी सहित गंवई खेल का आनंद लिया।
शमशाबाद, नगपुर, नेवादा, भतड़ी, सद्धोपुर, भांटीकला, चकभीखा, दतौली, सौसरवां आदि गांवों में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबड्डी, कुश्ती, शूटुर, चिकई, लंबी एवं ऊंची कूद आदि खेल खेले गए। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के ग्रामप्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर नागपंचमी की बधाई दिया।
स्वयंभू शिव मंदिर में ग्रामीण भक्तजनों ने जगदीशाचार्य महाराज के नेतृत्व में आचार्य विद्यासागर के वेद मंत्रों के मध्य नाग पूजन किया। मंदिर स्थित नागदेवता व स्वयंभू शिवजी पर दुग्धाभिषेक कर समाज की मंगल कामना की।
नगपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजनीश यादव व कमालपुर पहाड़पुर प्रधान देवंती देवी ने गांव में खेली जा रही कबड्डी में पहुंचकर युवाओं को मिठाई बांटकर उनका उत्साहवर्धन किया।






Post a Comment