Top News

नागपंचमी पर नागपूजन व कबड्डी के हुए आयोजन

नागपंचमी पर नागपूजन व कबड्डी के हुए आयोजन


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत करहां क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नागपंचमी के दिन मंगलवार को नागपूजन व कबड्डी के विभिन्न आयोजन किये गए। इसमें विभिन्न लोंगो ने नागदेवता को जहां दूध चढ़ाया वहीं किशोरों एवं युवाओं ने परंपरा अनुसार विभिन्न ग्रामीण खेल खेला।


ज्ञातव्य हो कि नगपुर, दरौरा, शमशाबाद, चकभीखा, दतौली, भाँटीकला, कमालपुर पहाड़पुर, टड़वा, देवसीपुर, भतड़ी चक भतरी, नेवादा, मालव, ओटनी, राजापुर, तिलसवां आदि गांवों के शिवालयों पर नागपूजन किया गया। कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, कुश्ती, दौड़ आदि के विभिन्न कार्यक्रम हुए।


शमशाबाद में स्वंयभू शिव मंदिर पर जहां नागदेवता को दुग्धाभिषेक किया गया। वही नगपुर व कमालपुर पहाड़पुर गांव के ग्राम प्रधान राहुल व रजनीश यादव व देवंती देवी व कंचन कुमार ने कबड्डी के खेल में रोचक प्रदर्शन करने वालों का उत्साहवर्धन किया। उक्त लोंगो द्वारा कार्यक्रम के समाप्ति पर मिष्ठान्न वितरित किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post