नागपंचमी पर नागपूजन व कबड्डी के हुए आयोजन
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत करहां क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नागपंचमी के दिन मंगलवार को नागपूजन व कबड्डी के विभिन्न आयोजन किये गए। इसमें विभिन्न लोंगो ने नागदेवता को जहां दूध चढ़ाया वहीं किशोरों एवं युवाओं ने परंपरा अनुसार विभिन्न ग्रामीण खेल खेला।
ज्ञातव्य हो कि नगपुर, दरौरा, शमशाबाद, चकभीखा, दतौली, भाँटीकला, कमालपुर पहाड़पुर, टड़वा, देवसीपुर, भतड़ी चक भतरी, नेवादा, मालव, ओटनी, राजापुर, तिलसवां आदि गांवों के शिवालयों पर नागपूजन किया गया। कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, कुश्ती, दौड़ आदि के विभिन्न कार्यक्रम हुए।




Post a Comment