श्री रुद्रचंडी महायज्ञ हेतु निकली भव्य कलश यात्रा
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के शमशाबाद गांव स्थित स्वंयभू शिव मंदिर पर मंगलवार को शुरु हुई नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ हेतु एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ स्थल से पूरा गांव घूमते हुए यह यात्रा क्षेत्र के प्रसिद्ध मठ गुरादरी धाम पर पहुंची। यहां से जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल गये जहां जल कलश को स्थापित कर यज्ञ की शुरुआत की गई।
पीले वस्त्र धारण की 251 महिलाओं व कन्याओं ने हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे, ध्वज-पताके सहित जयकारा लगाते हुए भक्तजन पाताल गंगा सरोवर पहुंचे। प्रयागराज से पधारे संत जगदीशाचार्य के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा का वरुण पूजन यज्ञाचार्य जनार्दनाचार्य ने करवाया।
इस मौके पर इंद्रदेव सिंह, घुरहू गुप्ता, दयाशंकर, दिनेश सरोज, पप्पू कश्यप, कतवारू शर्मा, हेमा देवी, हरिबंश वैरागी, पंकज गुप्ता, रिकेश कुमार, अखिलेश सिंह, शशिकला देवी, कालिंदी देवी, शैलेश कुमार आदि सैकड़ों श्रद्धालु माताएं-बहने मौजूद रहीं।




Post a Comment