Top News

चार दिनों से जलापूर्ति बाधित, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चार दिनों से जलापूर्ति बाधित, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के करहां गांव की पानी टंकी से चार दिनों से जलापूर्ति बाधित है। बूंद-बूंद पानी को तरस रहे आश्रित मुहल्लों के लोंगों ने गुरुवार सायंकाल आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया और शीघ्रातिशीघ्र पानी की आपूर्ति बहाल करने की अपील की।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डाक्टर आफताब आलम ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। आए-दिन ग्रामवासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। कभी लो वोल्टेज के कारण, कभी ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण तो कभी मोटर या पंप खराब हो जाने के कारण। इससे करहां गांव का आतागंज, बीच महाल, पठानटोली, प्राथमिक विद्यालय का क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित होता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 4-5 मुहल्ले पूरी तरह से इस टंकी की आपूर्ति पर निर्भर हैं। पिछले चार दिनों से पानी नहीं आने से घर गृहस्थी का पूरा कामकाज ठप्प है। बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं, विद्यार्थी, रोगी पानी के लिए तरस रहे हैं। 

ग्रामवासी जोसू अंसारी, फैजू रहमान, अशरफ अली, मुराली, बिल्ला, शाफ अहद, अलतमस, अकरम, फैजुल अहमद, इमरान आदि ने प्रदर्शन कर शीघ्र पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इस विषय में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि यह टंकी 2005 की बनी हुई है, जो काफी पुरानी और इसके मोटर, पंप व पाइप काफी जर्जर हो चुके हैं। इस बार इसका मोटर खराब हो गया है। इसका संचालन ग्राम पंचायत से लेकर किसी निजी कंपनी को दे दिया गया है। जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया गया है। आशा है ग्रामवासियों की दिक्कतों को देखते हुए शीघ्र दूसरा मोटर लगाकर जलापूर्ति शुरु की जायेगी।

◆यह समस्या मेरे संज्ञान में नहीं थी। इसके समाधान के लिए तुरंत निर्देशित कर रहा हूं। शीघ्र पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

•शाहनवाज़ अख्तर, एक्सईएन जल जीवन मिशन

Post a Comment

Previous Post Next Post