Top News

युवक के अपहरण व चोरी की मोबाइल के साथ कुल दो अभियुक्त गिरफ्तार

युवक के अपहरण व चोरी की मोबाइल के साथ कुल दो अभियुक्त गिरफ्तार

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस द्वारा युवक का जबरदस्ती अपहरण कर भागने व मारपीट करने के मामले में एक तथा चोरी की मोबाइल के साथ एक अन्य अर्थात कुल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेंज दिया।

बता दें कि मंगलवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के चकजाफ़री निवासी सोनू पुत्र भोला को भैंसहा चट्टी के पास बुलाकर जबरदस्ती चारपहिया वाहन में लेकर भागने व मारपीट के मामले में पीड़ित के भाई संदीप ने देर रात चार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस संबध में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार सुबह करहां रोड रेलवे क्रासिंग के पास से मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर 27 वर्षीय आशुतोष त्रिपाठी निवासी भुआलपुर खरिहानी थाना तरवां जिला आजमगढ़ को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया।

वहीं मंगलवार रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कस्बे के बंधा रोड शिव मंदिर के पास से चोरी की दो मोबाइल के साथ बिचपुरा भोपुरा थाना घोसी जिला मऊ निवासी 19 वर्षीय भीमराज उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए बुधवार को कोर्ट भेंज दिया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post