Top News

चिल्ड्रेन बैंक की पहली वर्षगांठ पर बच्चों के पैसों का हुआ भुगतान

चिल्ड्रेन बैंक की पहली वर्षगांठ पर बच्चों के पैसों का हुआ भुगतान

•उपस्थित व बचत की भावना बढ़ाने के लिए उठाया कदम

•शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों की कक्षा में लगाई जाती है फोटो

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में चलाए जा रहे चिल्ड्रेन बैंक के प्रथम वर्षगाँठ अर्थात स्थापना दिवस पर बच्चों के बैंक का प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी द्वारा अगस्त माह का भुगतान किया गया। इस दौरान बच्चों ने गुब्बारे से सजावट कर स्थापना दिवस का उत्सव मनाया और भुगतान पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

बता दें कि कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में उपस्थिति को बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे नवाचार के अंतर्गत उन बच्चों का खाता खोला गया है, जिनकी उपस्थित माह में 80% से अधिक हैं। प्रत्येक माह बच्चों के द्वारा अपने पॉकेट मनी से न्यूनतम 2 रुपया और अधिकतम 10 रुपया प्रतिदिन जमा किया जाता हैं। माह के अंत मे विद्यालय द्वारा बच्चों के पैसे पर 5 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान किया जाता हैं। साथ ही शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों की कक्षा में फोटो लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है।

इसी कड़ी में चिल्ड्रेन बैंक के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस पर प्रधानाध्यापक द्वारा पैसे का भुगतान किया गया। साथ ही गुब्बारों के द्वारा विद्यालय को सजाया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक राजीव मौर्य, नीलम दूबे, अभिषेक सरोज, हेमंत पाण्डेय, शहज़ादी बानो, गौतम विश्वकर्मा व रसोइया माँ समेत सैकड़ों बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post