Top News

बाजार से लौट रहे पिता-पुत्र को मारपीट कर किया घायल

बाजार से लौट रहे पिता-पुत्र को मारपीट कर किया घायल

करहां (मऊ) : रानीपुर थानाक्षेत्र के पलिया-भुसुवा मोड़ पर बाजार से लौट रहे पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने गुरुवार को तीन लोंगो के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

दर्ज प्राथमिकी में थानाक्षेत्र के भुसुवा गांव निवासी संतोष यादव ने बताया है कि 26 अगस्त को सायंकाल वह अपने पुत्र प्रिंस के साथ पलिया बाजार से घर आ रहा था। रास्ते मे पलिया मोड़ पर उसी गांव के रहने वाले सुदर्शन राजभर, बृजेश व राजन ने मां-बहन की गालियां देते हुए लात-हाथ, कड़ा व पंच से मुझे मारने पीटने लगे। बचाने आए मेरे पुत्र को भी मारकर घायल कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post