Top News

बच्चों को दिखाई गई पीएम नरेन्द्र मोदी के शैक्षिक जीवन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’

बच्चों को दिखाई गई पीएम नरेन्द्र मोदी के शैक्षिक जीवन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’

करहां (मऊ) : विभाग द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय टड़वा-चौबेपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शैक्षिक जीवन से प्रेरित लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इसे देखकर बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।

बता दें कि 1888 में स्थापित गुजरात के बडनगर स्थित ऐतिहासिक वर्नाक्यूलर स्कूल से जुड़े इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में 9 मानवीय मूल्यों स्वाभिमान, विनय, शौर्य, साहस, परिश्रम, समर्पण, सत्यनिष्ठा, शुचिता, करुणा, सेवा, नवाचार, जिज्ञासा, विविधता एवं एकता, श्रद्धा, विश्वास, स्वतंत्रता व कर्तव्य का विकास करना है। फ़िल्म प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने बड़े उत्साह और ध्यान से हर दृश्य का अवलोकन किया। महत्वपूर्ण संवादों पर बच्चों की तालियों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। फ़िल्म ने छात्र-छात्राओं को चरित्र निर्माण, सेवा भाव और उत्तरदायित्व की ओर प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिलाल यादव, भूपेंद्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, राम प्रवेश यादव, सदफ यास्मीन, मुहम्मद अहमर तथा जनपद के एसआरजी संजय कुमार तिवारी उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post