विद्याज्ञान परीक्षा में पल्लवी की सफलता पर हर्ष
करहां, मऊ। प्राथमिक विद्यालय करहां की होनहार छात्रा पल्लवी ने प्रतिष्ठित विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है। परिणाम घोषित होते ही विद्यालय में जश्न का माहौल बन गया। शिक्षकों और साथियों ने पल्लवी का स्वागत माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका विमला सिंह ने पल्लवी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्याज्ञान परीक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए सुनहरे भविष्य का एक मजबूत सेतु है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए पारिवारिक आय सीमा, नियमित उपस्थिति और उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन जैसे मानदंडों को विशेष महत्व दिया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा में भाषा, गणित और तार्किक क्षमता का विस्तृत मूल्यांकन किया जाता है। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 6 से 12 तक पूरी तरह निःशुल्क आवासीय शिक्षा, भोजन, यूनिफॉर्म, किताबें, स्वास्थ्य सेवाएँ, खेलकूद के अवसर और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उपलब्ध कराई जाती है। विमला सिंह ने कहा कि पल्लवी की कामयाबी निश्चित ही अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरक उदाहरण बनेगी।
पल्लवी व उनके पिता को शुभकामनाएँ देने वालों में ग्राम प्रधान पूनम जायसवाल, समाजसेवी नागेंद्र सिंह, श्यामबिहारी जायसवाल, सद्दाम अंसारी, तथा विद्यालय स्टाफ कात्यायनी, अंजनी कुमार यादव, सोनी वर्मा, पूर्णिमा सिंह सहित अन्य शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment