Top News

समाजसेवी नागेंद्र सिंह के प्रयासों से पाँच बच्चों को मिली नई रोशनी

समाजसेवी नागेंद्र सिंह के प्रयासों से पाँच बच्चों को मिली नई रोशनी

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के करहां प्राथमिक विद्यालय के शांत आँगन में मंगलवार के दिन मानो रौशनी ने अपने कदम खुद बढ़ा दिए। समाजसेवी व किसान नेता नागेंद्र सिंह की पहल पर आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में 127 बच्चों की आँखों से भविष्य पढ़ने की कोशिश हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए नेत्र परीक्षक राघवेंद्र कुमार और उनकी टीम ने हर बच्चों में छिपी चमक को बड़े मनोयोग से परखा।

इसी परीक्षण में पाँच बच्चों ममता, आलिम, पूजा, आयत और महिमा की निगाहों में हल्की धुँधलाहट मिली। दुनिया उनके लिए जैसे आधी धुंध, आधा उजाला थी। उनके लिए विशेष चश्मे तैयार कर मंगलवार को विद्यालय में ही सौंपे गए। चश्मा मिलते ही उनके चेहरों पर जो खुशी चमकी, वह किसी दीपक की लौ से कम नहीं; जैसे अक्षर फिर से नाचने लगे, किताबें मुस्कुराने लगीं, और पढ़ाई का रास्ता अचानक साफ़ हो गया।

प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका विमला सिंह ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर न केवल उपचार हैं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल कल पर दयालु स्पर्श भी। उन्होंने नेत्र परीक्षण दल और नागेंद्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान अंजनी कुमार यादव, कात्यायना, सोनी वर्मा, पूर्णिमा सिंह, सतफ सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और इस ‘उजाला बिखेरने’ वाले क्षण के साक्षी बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post