तमंचे के साथ पकड़ा गया युवक, भेजा गया जेल



तमंचे के साथ पकड़ा गया युवक, भेजा गया जेल

करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है । पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच मुखबिर की सूचना पर मुहम्मदाबाद गोहना घोसी रोड अतरारी पुल पर रविवार को दिन में 12 बजे बाइक से आ रहे एक युवक को रोककर तलाशी की गई तो उसके पास से 12 बोर का अवैध तमंचा  मिला। पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे सका। पकड़ा गया आरोपित मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के मोहल्ला गोलवार टोला निवासी फिरोज अहमद पुत्र शाहआलम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post