मऊ कलेक्ट्रेट के चप्पे-चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा, घोसी विधानसभा के उपचुनाव की होगी मतगणना



मऊ कलेक्ट्रेट के चप्पे-चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा, घोसी विधानसभा के उपचुनाव की होगी मतगणना 


घोसी विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना के लिए मऊ कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम के आसपास औऱ मऊ शहर के चप्पे-चप्पे पर आज पुलिस का पहरा होगा। अफवाह फैलाने वाले और किसी की धार्मिक और व्यक्तिगत भावनाओ को ठेस पहुचाने वाले पोस्ट पर भी निगरानी रखी जायेगी।

दिनांक 08/09/2023 को घोसी विधानसभा उपचुनाव मतगणना के अवसर पर मतगणना स्थल कलेक्ट्रेट म‌ऊ पर समुचित संख्या में 01 अपर पुलिस अधीक्षक, 03 सीओ, 20 निरीक्षक, 376 मुख्य आरक्षी या आरक्षी, 106 महिला आरक्षी एवं 03-03 कम्पनी सीएपीएफ या पीएससी, अर्धसैनिक बल व जनपदीय पुलिस व पीएससी बलों को सुर‌क्षा व्यवस्था में लगाया गया है। जनपद में धारा 144 लागू है, यदि कोई बाहरी व्यक्ति मतगणना स्थल के आसपास अनाधिकृत रूप से पाया जायेगा उसके विरुद्ध समुचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इसके साथ ही किसी की व्यक्तिगत और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले सोसल मीडिया पोस्ट पर भी निगरानी रखी जायेगी। कदापि इस तरह के कृत्य से जनपदवासियों को बचना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post