केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा प्रवास के दौरान मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में की बैठकें



केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा प्रवास के दौरान मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में की बैठकें


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को घोसी लोकसभा प्रवास के दौरान मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थिति रही। ब्लॉक सभागार मुहम्मदाबाद गोहना में वे कार्यकर्ताओं एवं वोटरों के संग बैठक में प्रतिभाग की तथा वही सिरसा में किसानों की समस्याओं से मुखातिब होते हुए उनके निस्तारण का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री ने देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को आगे ले जाने वाला नेतृत्वकर्ता बताया।

ब्लॉक सभागार मुहम्मदाबाद गोहना की बैठक में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्तओं एवं वोटरों के बीच कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति, नियति और कार्ययोजना देश को गौरवशाली बनाने में सक्षम है। चंद्रयान-3 की लैंडिंग, जी-20 का सफल आयोजन, विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित महिलाओं के आरक्षण का बिल पास कराने में उनकी दूरदर्शी सोच झलकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व स्तर के नेतृत्वकर्ता बन चुके हैं, जो भारत को गौरव दिलाने में अपना हर एक क्षण खपा रहे हैं।

सिरसा स्थित पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष बेचू सिंह के आवास पर केंद्रीय मंत्री का किसानो संग मिलना हुआ। उन्होंने क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक की तथा उनसे अपने विचार एवं देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्ययोजनाओं से परिचित कराया। किसानों के सवालों एवं समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए उनके निस्तारण के लिए बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया तथा मौके पर अवलोकन हेतु भेजा।

उक्त कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, लोकसभा प्रवास योजना के प्रभारी आजमगढ़ जनपद के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, लोकसभा संयोजक मुन्ना दूबे, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व मंत्री श्रीराम सोनकर, पूर्व विधायक घोसी विजय राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ. सीता राय, निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी मुहम्मदाबाद गोहना पूनम सरोज, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. उमेश सरोज, जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य, विधानसभा संयोजक व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना लालजी वर्मा, मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना रामसरन चौहान, मंडल अध्यक्ष करहाँ ओंमकार सिंह मुन्ना, मंडल अध्यक्ष रानीपुर योगेश सिंह, जनार्दन शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा मंत्री जी का स्वागत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post