भुसुवा में वज्रापात से भैंस की दर्दनाक मौत



भुसुवा में वज्रापात से भैंस की दर्दनाक मौत


करहाँ, रानीपुर, मऊ: रानीपुर विकासखंड और थानांतर्गत भुसुवा में रविवार अपराह्न तेज गरज और चमक के साथ हुई झमाझम बारिश के बीच ताल में चर रही भैंस की वज्रपात से मौत हो गयी।

उक्त गाँव के भदोहिया मौजा निवासी रामशकल चौहान दोपहर बाद गाँव के पास स्थित ताल के क्षेत्र में भैस चरा रहे थे। अचानक अपराह्न 3 बजे के आसपास आयी तेज गरज और चमक के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने उनकी होनहार भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर संबंधित लेखपाल बलवंत कुमार और पशुपालन विभाग के कर्मचारी पहुँचे और मौका मुआयना कर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक लिखा पढ़ी किया। अब देखना यह महत्वपूर्ण होगा कि राजस्व विभाग की आख्या कैसी होती है और पशुपालन विभाग दैवीय आपदा की शिकार भैंस का अन्त्य परीक्षण करा कर पशुपालक को आवश्यक राहत प्रदान करता है कि नहीं या फिर एक किसान और पशुपालक एक बार पुनः विभागीय हीलाहवाली का शिकार हो जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post