घर में दबिश देकर गिरफ्तार किए गए दो वारंटी
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दो वारंटियों को घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
क्षेत्र के फूलचन्द्र पुत्र अभिराज एवं फौजदार पुत्र चन्द्रबली दोनों निवासी ग्राम खालिसा थाना मुहम्मदाबाद गोहना को घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।
संबंधित माननीय न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 4011/04 अपराध संख्या 126/00 धारा 323/325 आईपीसी के तहत थाना मुहम्मदबाद गोहना जनपद मऊ के ये दो आरोपित निरुद्ध थे, जिन्हें गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा गया।
Post a Comment