भाजपा द्वारा गाँव-गाँव माताओं-बहनों का किया गया नारी वंदन
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण बिल लाकर पास कराये जाने की खुशी में मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं कार्यकर्तियो के द्वारा गाँव-गाँव घर-घर जाकर नारी वंदन कार्यक्रम के तहत माताओं-बहनों का अभिनंदन किया जा रहा है।
रविवार को इस कार्यक्रम के तहत मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान के नेतृत्व में खलिसा, देवकली, भाटपारा, देवलास आदि गाँवो में टोली बनाकर कार्यकर्ताओं एवं महिला कार्यकर्तियो द्वारा माताओं एवं बहनों का घर-घर जाकर नारी वंदन के अंतर्गत अभिनंदन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में बबलू बरनवाल, संदीप राय, सत्यम राय, विनोद राजभर सहित महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रियंका पांडेय, आरती पांडेय, संध्या मिश्रा, रीना तिवारी, संगीता शर्मा, उर्मिला तिवारी, उषा राजभर, भानमती राजभर आदि मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।
Post a Comment