मु.बाद गोहना कोतवाली में होमगार्डद्वय को दी गयी नम आँखों से विदाई



मु.बाद गोहना कोतवाली में होमगार्डद्वय को दी गयी नम आँखों से विदाई



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में अपना सेवाकाल पूरा कर चुके होमगार्डद्वय हरिश्चंद्र यादव व कमलेश को नम आंखों से विदाई दी गई।

विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने साइकिल, छाता, रामायण एवं फूल-माला देकर आदर पूर्वक इनकी सेवाओं ले लिए इन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के चेयरमैम प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड भी उपस्थित रहे। समस्त कोतवाली स्टॉफ की मौजूदगी में मिठाई खिलाकर होमगार्डद्वय को भींगी पलकों के बीच विदा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post