बेटी के घर नागौर निकले माता-पिता सहित चार लोग गायब
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के जमीन बरामदपुर मोहल्ला निवासी एक युवती का निकाह राजस्थान के नागौर जिला के एक गांव में 6 माह पूर्व हुआ है। निकाह के बाद बेटी का कोई समाचार न मिलने पर उसके पिता माता और एक नाबालिक बहन और भाई 15 अक्टूबर को अपनी पुत्री का हाल-चाल लेने राजस्थान के लिए रवाना हुए। लेकिन 12 दिन बाद भी वह अपने पुत्री के घर नहीं पहुंच सके हैं।
इस बीच राजस्थान से पुत्री द्वारा खोज खबर लेने और सूचना देने के बाद चारों के गायब होने की जानकारी मिली तो मोहल्ले के लोग परेशान है। सोशल मीडिया, फेसबुक और अन्य माध्यमों से चारों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
कस्बा के जमीन बरामदपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद इजहार की पुत्री का निकाह 6 माह पूर्व राजस्थान के नागौर जिला के एक गांव में हुई है। निकाह के बाद पुत्री का समाचार न मिलने पर पिता इजहार उनकी पत्नी मेहरूनिषा, 19 वर्षीय पुत्र रईस और सात वर्षीय पुत्री फातिमा 15अक्टूबर को राजस्थान के लिए रवाना हुए। 12 दिन बाद भी चोरी नागौर बेटी के घर नहीं पहुंच सके हैं। माता पिता भाई और बहन के न पहुंचने पर विवाहित पुत्री ने फोन से वार्ड के पूर्व सभासद इकबाल अंसारी को सूचना दिया तो लोगों को जानकारी हुई। इस संबंध में पूर्व सभासद इकबाल ने बताया कि 15 अक्टूबर को चारों लोग 8 बजे सुबह राजस्थान के लिए रवाना हुए लेकिन अभी तक नहीं पहुंचने की जानकारी मिली है। हम लोग अपने स्तर से ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं । बताया कि चारों लोग पढ़े-लिखे नहीं है। और उसमें से एक दो लोग मंदबुद्धि के भी है। एक ही परिवार के चार लोगों के गायब होने से मोहल्लेवासी परेशान है।
Post a Comment