मऊ में आयोजित युट्यूब फैमिली मिट-अप में जुटी बड़ी हस्तियां
मऊ संवाद : मऊ जिला मुख्यालय पर स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में गोरखपुर से प्रयागराज एवं जौनपुर से बलिया तक के सोशल मीडिया की तमाम बड़ी हस्तियों का जमावड़ा हुआ। युट्यूब फैमिली मिट-अप के इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर आगे बढ़ने के गुर साझा किए गए, साथ ही एक दूसरे का प्रमोशन किया गया।
ज्ञातव्य हो कि सोसल मीडिया के विभिन्न पटलों जैसे युट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, न्यूज पोर्टल, डिजिटल वेब एवं न्यूज चैनल के तमाम संचालकों एवं मानिंद पत्रकारों ने गुरुवार को एक साथ मिलकर बैठक की। सबने मिलकर सोसल मीडिया की वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा करते हुए उनसे पार पाने के उपायों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआईबी न्यूज इंडिया व बदलेगा भारत के संचालक जनाब वसीम अकरम साहब रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि मऊ जिले के जाने माने युवा पत्रकार द खबरिया व पत्रिका के अभिषेक सिंह, संजय कुमार, अरविंद आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युट्यूब चैनल सोल यूपी हिंदी के संचालक संतोष कुशवाहा ने तो सफल मंच संचालन युट्यूब चैनल अज़ीत एक्सप्रेस के संचालक तारकेश्वर सिंह अज़ीत ने किया। आये हुए गणमान्य आगत अतिथियों का स्वागत युट्यूब मिट-अप के आयोजक व संयोजक अंगारा लाल ने किया।
मिलन के इस कार्यक्रम के लिए विशेष आमंत्रित सदस्यों में गीत-संगीत की दुनियां के पूर्वांचल के प्रख्यात हस्ताक्षर गजल गायक विनोद सिंह, सुर संग्राम प्रतिभागी रहे जुड़वा भाई चंदन-नंदन, वायरल जुड़वा गायक-एक्टर रमा-उमाशंकर, अंगद यादव, चंद्रजीत यादव आदि रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य रूप से हम तक भारत मऊ के दिनेश कुमार राय, मीडिया यूपी 61 गाज़ीपुर के राकेश कुमार, न्यूज9 सच तक गाज़ीपुर के शेषनाथ बिंद, मनीष रियल ब्लॉग भदोही के मनीष, सूरज रील ब्लॉग भदोही के सूरज, सीएमओ मीडिया न्यूज गाज़ीपुर से विराट चक्रवर्ती, श्याम एक्सप्रेस न्यूज गाज़ीपुर से श्याम जी सहाय, एआर मोनू सोशल न्यूज गाज़ीपुर से एआर मोनू, डेली रे-शोट्स आज़मगढ़ से कैलाश यादव, रविकांत पाण्डेय गाज़ीपुर से रवि पाण्डेय, आस्था गीत संगीत गाज़ीपुर से विद्योत्तमा पाण्डेय, शिवा बिंद भदोही से चंदा देवी, सच भारत ऑफिसियल पटना से राजीव राय, पूजा शंकर गाज़ीपुर से शंकर, अमन पिंकी ब्लॉग देवरिया से अमन, गाज़ीपुर के मुस्कान ऑफिसियल 3132 से मुस्कान, दरोगा गाज़ीपुरी से मनु, गाज़ीपुर से शेरपुर दस्तक, बढनपुरा से सर्वजीत अभियंता से सर्वजीत कुमार, मंगरू बाबा कॉमेडी से अनुराग प्रजापति, शैलेन्द्र म्यूजिक से शैलेन्द्र, अवंतिका यादव मऊ से, अंबेडकर नगर के विपिन मोहिनी ब्लॉग से विपिन यादव, गाज़ीपुर से ग़ाज़ीपुरिया भौजी, अंजनी गोंड़ 8809 से अंजनी गोंड़, पूजा शंकर से पूजा शंकर, नसीराबाद गाज़ीपुर से मीरा यादव, गाज़ीपुर के मौसमी फ़ूड से मौसमी पोद्दार, पूनम गहमरवाली, सुमन कुमारी, मिस आरके 53 से रेहाना, आरती की पनिक्ष, रॉक शम से कैलाश प्रजापति, सिंगर अंगद लाल यादव टापिक से अंगद यादव, निशा गाज़ीपुरी भौजी से निशा, आज़मगढ़ की रेखा सिंह 4347 से रेखा सिंह, भदोही से डेली रे शॉट के शिवा बिंद, बलिया से बबिता चौधरी, मऊ से काजल सैनी, बलिया से राधिका के उजियार, वाराणसी से शशि सिंह, एच अगत्स्यावंशी, आज़मगढ़ के न्यूज़9 नेटवर्क से अमरनाथ सिंह, आज़मगढ़ की पीडब्लूएस म्यूजिक से अर्यान्शी निमात्रा, रणवीरपुर से सुष्मिता गुप्ता ब्लॉग से सुष्मिता गुप्ता आदि सितारे शामिल रहे।
Post a Comment