Top News

महिला सम्मेलन के लिए भाजपा ने की तैयारी बैठक, हुआ नारी शक्ति वंदन हेतु भ्रमण

महिला सम्मेलन के लिए भाजपा ने की तैयारी बैठक, हुआ नारी शक्ति वंदन हेतु भ्रमण



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना में 21 अक्टूबर को होने वाले महिला सम्मेलन की तैयारियों के लिए विधानसभा के भुजही में गुरुवार को भाजपा की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। विधानसभा स्तर की इस बैठक की मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल रहीं। उन्होंने गांव भ्रमण कर महिलाओं से मिली और उन्हें सम्मानित किया।

सरयू बाबा इंटर कॉलेज भुजही मैं संपन्न हुई इस बैठक में जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की। वे ग्राम भ्रमण कर नारी शक्ति वंदन के तहत माताओं-बहनों से मिलीं एवं उनको सम्मानित कीं। मातृशक्तियों ने महिला विधेयक पास होने पर हर्ष जाहिर कर नारी शक्ति का जयघोष किया।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर महिलाओं के हित को ध्यान में रखकर योजनाएं ला रहे हैं। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड सहित अब महिला आरक्षण बिल में मातृशक्तियों को प्रधानता दी गयी है। संसद में नारी शक्ति वंदन विधेयक के पास होने से महिलाओं में अपार खुशी का माहौल है। देश और प्रदेश की तमाम माताओं-बहनों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भाजपा नेत्री व निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी पूनम सरोज ने कहा कि क्षेत्र की महिलाएं देश व प्रदेश की अनेज जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर आगे आ रही है। महिला आरक्षण विधेयक उनकी दशा और दिशा में सकारात्मक बदलाव लाएगा। हम सभी लोग मिलकर आगामी होने वाले महिला सम्मेलन के लिए जी जान से जुटेंगे।

कार्यक्रम का संचालन छोटू प्रसाद ने तो धन्यवाद ज्ञापन रामसरन चौहान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुब्बाराव, इंद्रदेव, लालजी वर्मा, ओंकार सिंह, योगेश सिंह, सुमित राय, प्रियंका पांडेय आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post