चोरी की बाइक व तमंचे के साथ पकड़े गए दो चोर, भेजे गए जेल
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में चोरी की बाइक सहित नाजायज तमंचे के साथ दो युवक गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजे गए हैं।
पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना की अगुवाई में चलाये गये अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने सम्बन्धी अभियान के क्रम में आज शनिवार को पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल से जा रहे दो युवकों उनको रोककर चेक किया गया। मोटर साइकिल का इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर मोटर साइकिल पर अँकित रजिस्ट्रेशन नम्बर के इंजन नम्बर चेसिस नम्बर से मेल नही खा रहा था। पता करने पर उक्त मोटर साइकिल चोरी की पायी गयी। अभियुक्त की तलाशी से उसके पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
चोरी की मोटर साइकिल के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी मोटर साइकिल चोरी में जेल गये है तथा जगह बदल-बदल कर मोटर साइकिल चुराते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर रोहित शर्मा निवासी एकवन डाड़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ तथा शिवा उपाध्याय पुत्र दीनदयाल उपाध्याय निवासी एकवन डाड़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ के विरूद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर जिला कारागार मऊ भेज दिया गया है।
Post a Comment