खतरे की घंटी बनी सद्धोपुर गाँव की टूटी पुलिया, हो सकती है जानलेवा
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। करहाँ से जहानागंज जाने वाले मार्ग से सद्धोपुर गाँव को जाने वाले रास्ते पर काफी दिनों से एक पुलिया की पटिया टूटकर खतरे की घंटी बनी हुई है। ग्रामीणों ने माँग की है कि संबंधित विभाग इसे जल्द ठीक कराए अन्यथा कोई दुर्घटना हो सकती है।
ग्रामीणों एवं ग्रामप्रधान देवन्ती चौहान ने बताया है कि काफी दिनों से सद्धोपुर जाने वाली सड़क के बीचोबीच पुलिया की एक पटिया टूटकर जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो गयी है। बरसात के कारण उसमें घास आदि उग आने से गड्ढा साफ दिखाई नहीं देता। इसलिये जाने-अंजाने देर-सबेर कोई भी राहगीर या वाहन उसमें गिरकर घायल हो सकता है या क्षतिग्रस्त हो सकता है। शिकायत करने के बाद भी इसे काफी दिनों से बनाया नहीं गया। ग्रामप्रधान ने एक बार इसे अपने तरीके से बनवाया लेकिन किसी भारी वाहन के आवागमन से यह फिर टूट गई।
ग्रामप्रधान देवन्ती देवी सहित ग्रामवासी कंचन सिंह, पंडित घरभरन, पारसमणि, अजय सिंह, अशोक कुमार, आकाश सिंह, प्रदीप चौहान, संजय कुमार, मतिराज राम आदि ने बेहद खतरनाक तरीके से पुलिया के बीच की टूटी पटिया को शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत कराने की माँग की है।
Post a Comment