मु.बाद गोहना कोतवाली में दुर्गापूजा, रामलीला व भरत मिलाप हेतु शान्ति समिति की हुई बैठक
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। रविवार को सायंकाल मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के संभ्रांत नागरिकों के साथ क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार एवं प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना ने दुर्गा पूजा, रामलीला एवं भरत मिलाप को लेकर शान्ति समिति की बैठक की।
उक्त बैठक में समिति के अध्यक्षो को यह निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक समिति का अपना खुद का आई कार्ड होगा। साथ ही इनके अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों के द्वारा भी अपना आई कार्ड लगाकर अपनी पहचान बनाया जाएगा। दूसरा निर्देश यह बताया गया कि कोई भी व्यक्ति पूजा पंडाल में शराब पीकर नहीं आएगा। इसकी जिम्मेदारी समिति के अध्यक्ष की होगी। तीसरा निर्देश यह बताया गया कि किसी प्रकार का विवाद करने वालों को चिन्हित कर समिति के अध्यक्ष पुलिस अधिकारियों को बताएंगे।
शान्ति समिति की बैठक में तहसीलदार रजत सिंह, क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी के अतिरिक्त नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, अज़ीत जायसवाल, गुंजन श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता, इकबाल अहमद, अली इमदाद ज़ैदी, टंडन कुमार, विक्की वर्मा, नौशाद अहमद सहित नगर एवं आसपास की दुर्गापूजा एवं रामलीला कमेटियों के विभिन्न अध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment