मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा के विजेताओं को चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया पुरस्कृत


मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा के विजेताओं को चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया पुरस्कृत


करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। सुरहुरपुर में आयोजित मेजर ध्यानचंद जिलास्तरीय खेल स्पर्धा के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर विजेता बने खिलाड़ियों को मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इसमें खो-खो, रस्साकशी, योगा एवं कबड्डी के सीनियर और जूनियर बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का दमखम दिखाया।


ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव के नेतृत्व में खेल जगत फाउंडेशन और सहयोगी संस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित यह प्रतियोगिता राजकुमारी विद्यावती देवी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कालेज सुरहुरपुर के खेल मैदान पर सम्पन्न कराई गई।



इसमें सोहराबपुर, चेरुईडीह, भातकोल, टिपिक्काबाद, सुरहुरपुर, बरडीहा, जूड़नपुर आदि स्थानों के सीनियर एवं जूनियर बालक-बालिकाओं ने विभिन्न खेलो में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय खेल मैदान और संस्थान के प्रबंधक अशीत कुमार पाठक ने किया।


सीनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सुरहुरपुर एवं सोहराबपुर के बीच खेला गया जिसमें सोहराबपुर की टीम विजेता बनी। टीम के कप्तान मोहम्मद अलकमा सहित सभी खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कबड्डी की बालिका सीनियर प्रतियोगिता की विजेता सुरहुरपुर बनी जबकि उपविजेता टिपिक्काबाद रही। सीनियर खो-खो प्रतियोगिता की विजेता रेड हाउस रही जबकि उपविजेता येलो हाउस की टीम बनी। जूनियर खो-खो में सुरहुरपुर की बालिकाओं ने बाजी मारी। रस्साकशी के बालक वर्ग की प्रतियोगिता का विजेता एपीबीपी बालिका इंटर बना जबकि बालिका रस्साकशी में राजकुमारी विद्यावती शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने परचम लहराया। योगा प्रतियोगिता में विवेक यादव ने प्रथम, लकी तिवारी व राज चौहान ने द्वितीय व आदर्श श्रीवास्तव व अंश चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



इसके पहले खेल स्पर्धा के समापन में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का स्वागत अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर किया गया। विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कृत कर नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल जगत फाउंडेशन के द्वारा किया गया इस तरह का आयोजन प्रशंसनीय है। गांवों की अनेक होनहार प्रतिभाएं अवसर के अभाव में पीछे रह जाती हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी होने के नाते मैं खुद चाहता हूं कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से आगे बढ़कर ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें। प्रतियोगिता के आयोजक खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने बताया कि यह स्पर्धा खेल दिवस 29 अगस्त से खेल जगत स्थापना दिवस 27 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कराई जा रही है। इसके बाद इसके विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर कार्यवाह दिव्यांश जायसवाल एवं युट्यूब चैनल Ajeet Express के संचालक तारकेश्वर सिंह अज़ीत रहे। प्रतियोगिता में मैच रेफरी का कार्य दिनेश चौहान ने किया। कार्यक्रम का संचालन विशाल गुप्ता ने तो धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय संस्था के प्रबंधक अशीत कुमार पाठक ने किया। इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन के आज़मगढ़ मंडल प्रभारी विकास सिंह, मऊ जिला प्रभारी अभिषेक यादव, आयोजन स्थल संस्था की प्रधानाचार्या कुसुम राय, संरक्षक रेनू पाठक, इंचार्ज धर्मदेव यादव, वरिष्ठ लिपिक चंदन उपाध्याय, रामसमुझ यादव, साक्षी पाठक, संतोष मौर्य, संगीता कुमारी, विमलेश यादव, सुम्बुल परवीन, श्यामकुमार, पप्पू यादव, हृदय शर्मा, सैलकुमारी आदि रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post