कबड्डी में कमालपुर प्रथम, महारे द्वितीय व शमशाबाद को तृतीय स्थान
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के भतड़ी चक भतड़ी गांव के भिलिहिली मौजे में आयोजित बाल कबड्डी प्रतियोगिता में कमालपुर को प्रथम, महारे को द्वितीय तो शमशाबाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ व आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर उमेश सरोज ने तो समापन करहां जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी ने किया।
भिलिहिली वाले बंधे के पास वाले मैदान पर आयोजित एकदिवसीय दिन-रात्रि की इस प्रतियोगिता में कुल 35 टीमों ने भाग लिया। इन सबसे पर पाते हुए अगली सुबह भोर में फाइनल मुकाबला कमालपुर-मऊ तथा महारे-गाज़ीपुर के बीच खेला गया। बेहद दिलचस्प मुकाबले को अपने नाम करते हुए कमालपुर ने महारे की टीम को 28-19 अंक के अंतराल से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कबड्डी वाले गांव के नाम से मशहूर मऊ जनपद के शमशाबाद की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
करहां जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी ने विजेता टीम को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश सरोज ने फीता काटकर किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान राजकुमार चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहां विमला यादव, पूर्व प्रधान दिवाकर यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश यादव व देवेंद्र चौहान सहित आयोजक मंडल के नरेश, सुनील, प्रकाश, संदीप, धर्मेन्द्र, अमरजीत, गांगुली, प्रशांत सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment