बापू की जयंती पर ली गयी कचरा मुक्त भारत की शपथ
करहाँ, मु.बाद, मऊ। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मालव एवं नगरीपार में हुए झंडारोहण के बाद बापू के स्वच्छता स्वभाव से प्रेरणा लेते हुए स्वच्छ एवं कचरा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।
मालव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह ने राष्ट्रीय पर्व गाँधी जयंती पर झंडारोहण किया एवं सभी ने मिलकर समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया। उनके द्वारा समस्त स्टॉफ और उपस्थित बच्चों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई। इसके बाद प्रभातफेरी निकालकर ग्रामीणों को वृहद स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया गया।
नगरीपार स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। उन्होंने सभी बच्चों को राष्ट्रगान के उपरांत स्वच्छता की शपथ दिलाई। बच्चों ने स्वच्छता अभियान पर विभिन्न प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी एवं सहायक अध्यापक राजीव मौर्य के कुशल मार्गनिर्देशन में बच्चों ने गाँधी जी का वेश धारण कर झाड़ू उठाया एवं स्वच्छता के प्रति लोंगो को जागरूक किया। इस अवसर पर उक्त विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाओं अभिषेक सरोज, गौतम विश्वकर्मा, नीलिमा दूबे, रामकेर राम, स्वतंत्र सिंह, सुलमाती चौहान, संजय कुमार, शेषनाथ, शगुफ्ता परवीन सहित सुबह के खराब मौसम के बावजूद ढेर सारे विद्यार्थी मौजूद रहे।
Post a Comment