हमारे जीवन के प्रेरणाश्रोत हैं व आदर्श हैं पिताजी:- विजय दास

हमारे जीवन के प्रेरणाश्रोत हैं व आदर्श हैं पिताजी:- विजय दास



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। हमारे पिताजी स्वर्गीय रामरूप उर्फ रूपा यादव उच्च आदर्शों वाले क्षेत्र के सलाका पुरुष रहे हैं। वे हमारे जीवन के प्रेरणाश्रोत हैं। उनका पाँच भाईयों के संयुक्त परिवार को एकजुट रखकर प्रगति के मार्ग पर आगे लेकर जाने में महत्वपूर्ण योगदान है।

दृढसंकल्प के धनी हमारे पिताजी में सेवाभावना कूट-कूट कर भरी थी। ग्रामीण परिवेश में रहते हुए करहाँ क्षेत्र के वे कृषि कार्य में दक्ष एक प्रतिष्ठित किसान माने जाते थे। मृत्यु के उपरान्त उनके मार्गदर्शन के लिए पूरा परिवार अभाव महसूस करता है। समस्त परिवार की तरफ से सादर नमन।

-विजय कुमार यादव, जमुई-मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post