झोपड़ी में लगी आग से वनवासी महिला की दुखद मौत


झोपड़ी में लगी आग से वनवासी महिला की दुखद मौत


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थानान्तर्गत बंदीकला जमालपुर चौराहे के पास सोमवार करीब 12 बजे एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इसमें जलकर एक महिला की दुखद मृत्यु हो गयी जबकि उसके दो बच्चे बचा लिए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी शिवचंद वनवासी की 30 वर्षीय बेटी मीला वनवासी मायके के सीवान में ही झोपड़ी बनाकर रहती थी। दोपहर में किसी कारण से उसकी झोपड़ी में आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयी। आसपास के लोग महिला के दो बच्चों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे लेकिन जबतक झोपड़ी में फंसी महिला को निकालते तबतक झोपड़ीआग की लपटों से घिरी महिला के ऊपर गिर पड़ी। बेबस लोग चाहकर भी महिला की जान नहीं बचा पाए। सूचना पाकर फौरन ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा आग बुझवाकर जली हुई मृत महिला को बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया।

आग लगने के बारे में कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। कुछ लोंगो का कहना है कि आग गुजरे हुए बिजली के तारों की स्पार्किंग से लगी है तो वहीं कुछ लोंगो को आग का प्रथम दृष्ट्या कारण चूल्हे से निकली चिंगारी बताया। वहीं पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों के खुलासा होने की बात कही गयी। कारण जो भी हो पर दो नौनिहाल बच्चों के सर से असमय माँ का साया उठ गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post