गौपूजन के साथ आयोजित हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला


गौपूजन के साथ आयोजित हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला



करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना के तहसील के ग्रामसभा कुकुरीपुर भाटपारा में पशु पालन विभाग गौपूजन के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 480 पशुओं का मुफ्त इलाज कर दवाएं बांटी गयी।


मेले के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय परिषद के सदस्य छोटू प्रसाद ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पशु आरोग्य मेला भी उन्हीं योजनाओ का एक अहम हिस्सा है। इसके अन्तर्गत योग्य पशु चिकित्सक गांवो में जाकर शिविर लगाकर बीमार पशुओं की जांच, उपचार और दवाएं उपलब्ध कराते हैं तथा पशुपालकों को विभिन्न उपयोगी जानकारियाँ भी प्रदान करते हैं।


डाक्टर राजेश यादव के नेतृत्व में आयोजित इस पशु आरोग्य मेले में विभागीय योजनाओं राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना, सहभागिता योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, कृत्रिम गर्भाधान योजना, नंद बाबा पुरस्कार योजना, टोलफ्री पशु एम्बुलेंस सेवा आदि की पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर सतीश चन्द्र तिवारी ने पशु पालकों को पशुओं को बीमारियों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। डाक्टर अमित कुमार सिंह ने पशु आरोग्य मेले  में पशु पालन विभाग की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए समारोह का सफल मंच संचालन किया गया। इस अवसरपर पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर चौधरी चरण सिंह यादव, डाक्टर कन्हैया लाल, डाक्टर राजेश यादव, डाक्टर ए.के. सिंह आदि ने 480 पशुओं का मुफ्त इलाज कर आवश्यक दवाईयां वितरित की।



कार्यक्रम में वेट फार्मासिस्ट संजीव पांडेय, श्याम सुन्दर सोनकर, पशुधन प्रसार अधिकारी आनंद कुमार पाण्डेय, हरि गोविन्द सिंह, द्विजेंद्र राय, लोकेश यादव, संतोष यादव, हीरा राम सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष पशुपालक व किसानगण मौजूद रहे। उपस्थित किसानों ने सरकार और पशुपालन विभाग की इस योजना का स्वागत व सराहना किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post